
BUDGET 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट पेश कर दिया है। बजट में किए गए प्रवाधानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, "देश को विकास की नई ऊंचाइ पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूं। यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है, यह देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई ऊंचाइ मिलेगी, यह मध्यम वर्ग को नई ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातीय समाज, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजना के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस बजट में छोटे व्यापारियों, लघु उद्योगों की प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में उत्पादन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है, इससे आर्थिक विकास को नई गति और निरंतरता मिलेगी।"
जट में अहम घोषणाएं की गई हैं- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में MSMEs के लिए ease of credit बढ़ाने वाली नई योजना का ऐलान किया गया है। मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट इकोसिस्टम को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणाएं की गई हैं। ये बजट हमारे स्टार्टअप्स के लिए, Innovation ecosystem के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है। Space economy को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का फंड हो, एंजेल टैक्स हटाने का फैसला हो, ऐसे कई सारे कदम इस बजट में उठाए गए हैं।
हमें हर शहर, हर गांव, हर घर entrepreneur बनाना है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें हर शहर, हर गांव, हर घर entrepreneur बनाना है। इसी उद्देश्य से बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट को 10लाख से बढ़ाकर 20लाख रुपये किया गया है। इससे छोटे कारोबारियों, विशेष रूप से महिलाओं, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों में स्वरोजगार को बल मिलेगा।
Leave a comment