Budget 2024: एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट के साथ मेडिकल कॉलेज, बजट में बिहार हुआ बम-बम

Budget 2024: एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट के साथ मेडिकल कॉलेज, बजट में बिहार हुआ बम-बम

साल 2024 का आम बजट बिहार के लिए खासा फायदेमंद रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में तीन एक्सप्रेस-वे बनाने का एलान किया है। आबादी के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा राज्य बिहार में अभी तक एक भी एक्सप्रेस-वे नहीं है. ऐसे में बिहार की आर्थिक और भौगौलिक विकास के लिए यह फैसला बिहार के हित में गया। वित्त मंत्री ने 26,000 करोड़ रुपए बिहार को सिर्फ सड़कों के लिए दिया है। इसके अलावा एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज खोलने का भी ऐलान किया गया है। बता दें, कल ही संसद में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा। ऐसे में आशंका लगाई जा रही थी कि बजट में बिहार को कुछ विशेष मिल सकता है।

पहली बार बिहार में बनेगा एक्सप्रेस-वे

बिहार को बजट में केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। बिहार में तीन एक्सप्रेस-वे बनाने का एलान हुआ है। पटना-पूर्णिया, गया-बक्सर-भागलपुर और बोधगया-राजगीर एक्सप्रेस- वे पर इसी वित्तीय वर्ष में काम शुरु हो जाएगा। इन एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर कुल 26000 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। इन एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद इशका फायदा कई जिलों को मिलेगा. इसमें बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका शामिल है।

बजट में बिहार हो गया बम-बम

एक्सप्रेस-वे के अलावा बिहार को कई और सौगात मिली हैं। वितेत मंत्री ने 21000 करोड़ रुपए पावरहाऊस के निर्माण के लिए दिया गया है। साथ ही 11,500 करोड़ रुपए बाढ़ राहत राशि के लिए बिहार को मिला है। बिहार में दो नए एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज बनाने का एलान किया गया है। गौरतलब है कि, बिहार को इस बजट में 58,900 करोड़ रुपए दी गई है।

Leave a comment