
Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज का पांचवां मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाना है। यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर काफी अहम है। यह मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाना है। सिडनी टेस्ट को पिंक टेस्ट के नाम से भी जाना जाएगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबतला मेलबर्न में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराकर बड़ा झटका दिया है। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। साथ ही सिडनी टेस्ट भारतीय टीम के लिए काफी अहम हो चुका है।
क्या है पिंक टेस्ट?
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। यह मुकाबला 3 जनवरी से होगा। इस मैच को पिंक टेस्ट कहा जाएगा। इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी। पिंक टेस्ट साल के सबसे पहले टेस्ट को जाता है, जो लाल गेंद से खेला जाता है। यह टेस्ट ग्लेन मैक्ग्रा की दिवंगत पत्नी जेन मैक्ग्रा की याद में खेला जाता है,जिनकी 2008में ब्रेस्ट कैंसर से मृत्यु हो गई थी।पिंक टेस्ट के दौरान पूरा स्टेडियम गुलाबी रंग से सराबोर रहता है। स्टैंड, स्टाफ और खिलाड़ियों की जर्सी सभी पर गुलाबी रंग की झलक दिखती है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खास तौर पर गुलाबी रंग की टोपी पहनते हैं और जर्सी पर उनके नाम और नंबर भी गुलाबी रंग से लिखे होते हैं।
Leave a comment