स्कूल और अस्पताल के बाद दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

स्कूल और अस्पताल के बाद दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Bomb Threat: दिल्ली में बम की धमकी मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं। जहां पहले दिल्ली के स्कूल और अस्पताल को बम से उडाने की धमकी दी जा चुकी है। वहीं अब दूसरी ओर नॉर्थ ब्लॉक में बम मिलने की धमकी के बाद अब दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज में भी बम की धमकी भरा कॉल आया है। ये कॉल शाम 4 बज कर 40 मिनट के आसपास किया गया था। हालांकि कॉलेज काली था और गिने चुने स्टाफ के लोग ही वहां मौजदू थे, जिन्हें बाहर निकाल दिया गया।

बता दें कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर छानबीन कर रही है। फायर विभाग को पीसीआर के जरिए सूचना दी गई थी। मामले पर दिल्ली फायर सर्विस का कहाना है कि “ लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम की धमकी के संबंध मे कॉल आई थी। इससे पहले नॉर्थ ब्लॉक को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया हैं।  

आईपी एड्रेस खंगालने में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा है कि ईमेल एक गुमनाम जीमेल पते से भेजा गया था और संदेह है कि भेजने वाले ने वीपीएन का उपयोग किया है। जिससे आईपी एड्रेस का पता नहीं चल पाता है। साथ ही नॉर्थ ब्लॉक में खोज अभियान के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों, खोजी कुत्तों का दस्ता, बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया था।

दिल्ली के स्कूलों को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

आपको बता दें कि इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले थे। इसके बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में बम की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई। गार्जियन की चिंताएं बढ़ गईं। दिल्ली पुलिस भी सक्रिय हो गई। दिल्ली फायर सर्विस को करीब 100 स्कूलों में बम होने की सूचना मिली थी।

Leave a comment