उर्वशी रौतेला की पूरी हुई घर की तलाश, इस जानें मानें दिवंगत फिल्म मेकर के घर के पास हुईं शिफ्ट

उर्वशी रौतेला की पूरी हुई घर की तलाश, इस जानें मानें दिवंगत फिल्म मेकर के घर के पास हुईं शिफ्ट

Urvashi Rautela Apartment: बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा उर्वशी रौतेलाअक्सर ही चर्चाओं में रहती हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ के वजह से तो कभी कांस में अपने लुक को लेकर। अब एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा का विषय बन गईं हैं। दरअसल, एक्ट्रेस पिछले सात-आठ महीने से मुंबई में अपने लिए एक घर की तलाश कर रही थीं औऱ अब उनकी ये तलाश पूरी हो गई है। ईटाइम्स  की रिपोर्ट के अनुसार अब एक्ट्रेस जुहू में यश चोपड़ा  के बंगले के पास वाले बंगले में शिफ्ट हो गई हैं।  बता दें कि यश चोपड़ा का ये वो बंगला है जहां उनकी वाइफ पामेला चोपड़ा अपने निधन से पहले तक रहा रहती थी। पामेला चोपड़ा का निधन इसी साल 20अप्रैल को हुआ था।

ईटाइम्स के मुताबिक इससे पहले उर्वशी लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में ‘सेलेस्ट’ के नाम से एक बंगले को रहने के लिए तैयार करवाया था। लेकिन उसमें वो शिफ्ट नहीं हो पाई। वहीं अब एक्ट्रेस अपने जुहू वाले बंगले में शिफ्ट हो चुकी हैं। जो एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरती से सजाया है। खबरों की मानें तो इस बंगले में उर्वशी दो-तीन महीने पहले ही शिफ्ट हो गई थी।

बताते चलें उर्वशी रौतेला हाल ही में कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जादू बिखेरती हुई नजर आई थीं। कान्स में एक्ट्रेस ने अपने हर लुक से फैंस का दिल जीता था। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी। उर्वशी ने कान्स में ना सिर्फ अपने लुक बल्कि गले में पहने हुए मगरमच्छ वाले नेकलेस को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थी।

Leave a comment