Parineeti Raghav Wedding: लीक हुई परिणीति-राघव की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की फोटो! प्रियंका चोपड़ा की मां ने शेयर की पहली झलक

Parineeti Raghav Wedding: लीक हुई परिणीति-राघव की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की फोटो! प्रियंका चोपड़ा की मां ने शेयर की पहली झलक

Parineeti Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी का इंतजार खत्म हुआ। कपल आज शादी के बंधने में बंधने जा रहे है। हालांकि इस शादी को अटेंड करने प्रियंका चोपड़ा तो उदयपुर नहीं पहुंचीं हैं लेकिन उनकी मां मधु चोपड़ा शरीक हो रही हैं। इसके अलावा कपल के करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी इस शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर लीला पैलेस पहुंच गए है। लेकिन शादी के कोई फोटोज लीक नहीं हो रही क्योंकि कपल ने इसके लिए कई कड़ी नियम बनाए है। जैसे- शादी में नॉ फोन यानी मेहमान अपने फोन शादी में ला सकते है लेकिन उस पर टेप लगाई जाएगी।

इस सब के बीच मधु चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिससे परी के फंक्शन की झलक मिली है। दरअसल मधु चोपड़ा ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी पर शेयर की है।  इस तस्वीर में मधु चोपड़ा शिमर आउटफिट में हैं और उन्होंने फूलों का बना मांग टीका लगा रखा है। वहीं आज सुबह 11 बजे हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया था और शाम में मेंहदी सेरेमनी का आयोजन हुआ है।

शादी के लिए कपल ने बनाए कई नियम

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले किसी भी शख्स की पूरी स्कैनिंग की जाएगी। किसी भी कर्मचारी को इन तीन दिनों के लिए परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं है और वह संपत्ति तक ही सीमित रहेगा। बीच में चार से पांच नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। यहां घाट पर विशेष सुरक्षा बल भी तैनात किये गये हैं। इतना ही नहीं, होटल को सख्त आदेश दिए गए हैं कि शादी की तैयारियों के साथ-साथ फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो बाहर न जाएं। इसके लिए विशेष तैयारी की गई है।

फोन पर लगाए जाएगी नीले रंग की टेप

इसके अलावा होटल में प्रवेश करने वालों के मोबाइल कैमरे पर नीले रंग का टेप चिपका दिया जाएगा ताकि वे शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो-फोटोग्राफी न कर सकें। इस नीले टेप की खास बात यह है कि इसे एक बार मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद अगर कोई इसे हटा देगा तो टेप पर एक तीर का निशान दिखाई देगा। इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि सुरक्षा द्वारा जांच किए जाने पर कैमरे का उपयोग करने के लिए टेप हटा दिया गया है।

Leave a comment