तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक के पोस्ट पर हार्दिक पांड्या ने कर दिया ये कमेंट, फैंस भी हुए हैरान

तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक के पोस्ट पर हार्दिक पांड्या ने कर दिया ये कमेंट, फैंस भी हुए हैरान

Hardik-Natasa Divorce:  एक्ट्रेस नताश स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या शादी के 4 साल बाद अलग हो गए है। दोनों ने तलाक का फैसला क्यों लिया है, ये बात अब तक साफ नहीं हो पाई है। तलाक के बाद नताशा अपने बेटे के साथ मायके सर्बिया में हैं और बच्चे को खुश करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। वहीं जब से दोनों की तलाक की खबर सामने आई है, तब से नताशा को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच नताशा ने बेटे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर किया है, जिस पर हार्दिक पांड्या ने भी रिएक्ट किया है।

बता दें कि नताशा सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और बेटे के साथ पोस्ट शेयर कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के पोस्ट्स पर रिएक्शन देते हुए उन्हें यूजर निशाने पर ले रहे हैं। इस पर अब तक तो हार्दिक पांड्या चुप थे, लेकिन अब अपने एक कॉमेंट से उन्होंने तमाम ट्रोल्स को जवाब दे दिया है कि भले ही उनका और नताशा का तलाक हो चुका है, लेकिन दोनों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है।

हार्दिक ने क्या किया कॉमेंट

दरअसल, नताशा ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीरों में वो बेटे के साथ डायनोसार पार्क में घूमते हुए दिखाई दे रही है। हार्दिक पंड्या ने इस पोस्ट पर दो कमेंट किया है। इस वायरल तस्वीर पर पांड्या ने रेड हार्ट इमोजी के साथ नताशा और अगस्त्य की तस्वीरों पर कमेंट किया और अपना प्यार जाहिर किया है। इसके साथ ही हार्दिक ने ईविल आई इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।

यूजर्स ने लिखी ये बात

अब हार्दिक के इस कमेंट के बाद नेटिजंस को तगड़ा जवाब मिल गया है। एक यूजर ने लिखा-‘भाई के मन में प्यार तो अभी भी है’। एक अन्य ने लिखा- ‘ अलग हो गए लेकिन प्यार कायम है’। इसके अलावा ये भी कमेंट में लिखा गया है कि ‘भाई ने सच्चा प्यार किया था’।हार्दिक के भाई कुणाल पांड्या ने भी पोस्ट पर कामेंट किया है। उन्होंने रेड हार्ट इमोजी के साथ पोस्ट शेयर किया है।

Leave a comment