इस बार यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए BJP का नया एजेंडा तैयार! उपचुनाव में जीत के लिए बनाई ये रणनीति

इस बार यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए BJP का नया एजेंडा तैयार! उपचुनाव में जीत के लिए बनाई ये रणनीति

UP Election: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब यूपी में विधानसभा की 10सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी की कोशिश इस बार विपक्ष के विजय अभियान को रोकने की रहेगी। आपसी मतभेद भूलकर हर सीट जीतने की रणनीति बीजेपी बना रही है। इसी चुनाव पर नजर रखते हुए यूपी बीजेपी की कोर कमेटी की एक बैठक की गई थी। आमतौर पर यूपी सरकार की कोर कमेटी की मीटिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर होती है, लेकिन इस बार ये बैठक पार्टी के ऑफिस में की गई।

जानकारी के लिए बता दें कि संगठन महामंत्री बी.एल संतोष 2दिन के लिए लखनऊ के दौरे पर थे। लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद ही यूपी में घमासान मचा हुआ है। यूपी में बीजेपी के कुछ सीनियर नेताओं में आपसी बोलचाल तक बंद है। ऐसे हालातों ने सब ने मिलकर तय किया कि उपचुनाव में इस बार जान लगा देनी है। इस बार नेताओं की नजर 10सीटें जीतने पर होगी।इस बार के लोकसभा चुनाव में दलित वोटरों का एक बड़ा हिस्सा इंडिया गठबंधन के साथ चला गया। लेकिन इस बार बीजेपी कुछ बड़ा कर सकती है।

15 मंत्रियों का टास्क फोर्स

गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव के लिए योगी आदित्यनाथ ने 15 मंत्रियों का एक टास्क फोर्स बनाया है। इस टीम को चुनाव के प्रबंध से लेकर अच्छे उम्मीदवार के बारे में पता करने की जिम्मेदारी दी गई है। यूपी बीजेपी ने भी संगठन के कुछ पदाधिकारियों की एक टीम इसी काम के लिए बनाई है। लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी का कार्यकर्ता हताश और निराश है। अगर उपचुनाव के नतीजे अच्छे नहीं रहे तो फिर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती है। अब देखने वाली बात ये है कि इस बार यूपी में उपचुनाव मैं किसका परचम लहराता है।

Leave a comment