Bihar News: मुख्यमंत्री भी 5 भाई-बहन हैं…’ परिवारवाद पर घिरे तेजस्वी यादव ने किया नीतीश कुमार पर पलटवार

Bihar News: मुख्यमंत्री भी 5 भाई-बहन हैं…’ परिवारवाद पर घिरे तेजस्वी यादव ने किया नीतीश कुमार पर पलटवार

नई दिल्ली: नीतीश कुमार ने परिवारवाद को लेकर तेजस्वी यादव ने पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री के बयान पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आजकल वे नहीं बोलना चाहते हैं लेकिन उनसे बुलवाया जा रहा है। जो लोग उनसे बुलवा रहे हैं उन्हें हम बता दें बाबा साहेब अंबेडकर 14 भाई-बहन थे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी 14 भाई-बहन थे, मुख्यमंत्री भी 5 भाई-बहन हैं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 7 भाई-बहन थे, PM मोदी 6 भाई-बहन हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह के बयान जो लोग मुख्यमंत्री से दिलवा रहे हैं उन्हें पहले यह सब देखना चाहिए। यह कोई मुद्दा नहीं है। मुद्दों की बात होनी चाहिए, बिहार की तरक्की, विकास की बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग लालू परिवार पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें अपनी जानकारी ठीक करनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा और नरसिंह राव के भी कई बाल बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि ने कहा कि जब निशाना साधने की बात होती है तो केवल इन लोगों के सामने सिर्फ लालू परिवार ही आता है।

पूर्णिया रैली में नीतीश कुमार ने लालू पर साधा था निशाना

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर निशाना साधा है। पूर्णिया रैली में कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों के कारण उन्हें (लालू प्रसाद यादव) गद्दी छोड़नी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया था और अब वो अपने बच्चों को राजनीति में आगे बढ़ा रहे हैं। भ्रष्टाचार के मामलों के कारण लालू प्रसाद यादव को गद्दी छोड़नी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया था और अब वो अपने बच्चों को राजनीति में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कई बाल-बच्चे पैदा किए हैं। क्या किसी को इतने बाल-बच्चा पैदा करने की जरूरत है?  

Leave a comment