Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल के 19 हजार 838 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है। आवेदन प्रक्रिया आज 18 मार्च से शुरू हो चुकी है। जिसकी आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।
बता दें, बिहार पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन दो चरणों में होंगे। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा और दूसरे चरण में एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
उम्मीदवारों की योग्यताएं
बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवारों के पास इन योग्यताओं का होना जरूरी है।
शैक्षणिक योग्यता
आयु सीमा
बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों की आयु उनके सभी प्रमाण-पत्रों से मेल खानी चाहिए।
किस वर्ग के लिए कितनी सीटें आरक्षित?
General: 7,935 पद
EWS: 1,983 पद
SC: 3,174 पद
ST: 199 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 3,571 पद
पिछड़ा वर्ग: 2,381 पद
पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 595 पद
स्वतंत्रता सेनानी के लिए 397 सीटें
दो चरणों में पूरी होगी चयन प्रक्रिया
बता दें, बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। पहले चरणों में अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा में पाल होने वाले अभ्यार्थी ही दूसरे चरण में पहुंच सकेंगे। दूसरे चरण में अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी पास होना होगा। जिसके बाद ही उनके दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाएगा।
Leave a comment