
नई दिल्ली: मंगलवार का दिन बिहार के पूर्णिया में एक परिवार के लिए काल बनकर आया. पूर्णिया में एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए है. बता दे कि मंगलवार को पूर्णिया में एक गैस सिलेंडर फटने से ब्लास्ट हो गया. जिससे घर में आग लग गई. गैस सिलेंडर ब्लास्ट का धमाका इतना तेज था कि आस पास के लोग भी सहम गए. हादसे की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ब्लास्ट के कारण का पता लगा रहे है.

Leave a comment