
Nitish Kumar Son Entry Into Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं। होली के मौके पर निशांत सक्रिय नजर आए, जिससे यह चर्चा और जोर पकड़ने लगी।
शनिवार शाम सीएम आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में निशांत अपने पिता नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते दिखे। इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी से उनकी लंबी बातचीत भी हुई।
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर, जल्द होगा ऐलान?
इस बीच जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस में निशांत के स्वागत वाले कई पोस्टर लगाए। कार्यकर्ताओं का दावा है कि निशांत ने राजनीति में आने की सहमति दे दी है। होली के दिन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने हामी भरी।
जेडीयू नेताओं का कहना है कि अब अंतिम निर्णय नीतीश कुमार को लेना है। एक नेता ने कहा, "जनता दल यूनाइटेड में सब कुछ आधिकारिक तौर पर होता है, आरजेडी की तरह नहीं। एक-दो दिन में औपचारिक घोषणा हो सकती है।"
मंत्री विजय कुमार चौधरी का बड़ा बयान
इस बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ही जनता दल यूनाइटेड को खड़ा किया है, इसलिए अंतिम फैसला भी उन्हीं का होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निशांत राजनीति में आएंगे या नहीं, इसका निर्णय सिर्फ नीतीश कुमार ही करेंगे। साथ ही, पार्टी नेतृत्व और भविष्य को लेकर भी फैसला लेने का अधिकार उन्हीं के पास है।
आरजेडी ने किया स्वागत, बीजेपी पर साधा निशाना
निशांत की संभावित राजनीतिक एंट्री पर आरजेडी की भी प्रतिक्रिया आई। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि राजनीति में हर किसी को आने का अधिकार है।उन्होंने कहा, "अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। लेकिन बीजेपी की नींद उड़ चुकी है, क्योंकि वही उनकी एंट्री में सबसे बड़ी बाधक बनेगी।"
अब देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार अपने बेटे की राजनीति में एंट्री पर कब और क्या फैसला लेते हैं।
Leave a comment