
Bihar Bridge Collapse : बिहार के सिवान में गंडक नहर पर बना पुल का एक पिलर नदी में देखते ही देखते समा गया। इसमें पुल का एक छोर नदीं में ढह गया। हाल ही में तकरीबन 10 दिन पहले एक पुल गिरा गया था। पिछले 12 घंटे में सिवान में तीन पुल गिर चुके हैं। पहली घटना जिले के महाराजगंज अनुमंडल के पटेड़ा गांव स्थित देवरिया गांव में हुई। गंडक नदी पर बना पुल बुधवार को अचानक गिर गया। इस तरह के लगातार पुल गिने से सरकार के प्रति सवाल उठने शुरू हो गए है।
बता दें कि यह पुल गरौली से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिन हुई भारी बारिश के चलते पानी का स्तर बढ़ गया और बहाव तेज होने से पुल धंस गया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने नहर की सफाई करवाई थी। इस दौरान बिना मानक का ध्यान रखे नहर के किनारे जेसीबी से मिट्टी की कटाई की गई थी। जिसके चलते पिलर के किनारे से भी मिट्टी हटाई गई।
बिहार में पुलों पर संकट क्यों?
इस पुल के गिर जाने से लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों का महाराजगंज मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी प्रशासन ने इस पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया। आज के पुल को मिला लें तो पिछले 15 दिन में 6 पुल जर्मीदोज हो गए या फिर उनके पिलर या स्ट्रक्चर रेत की मानिंद बिखर गए। बड़ा सवाल तो ये भी है कि क्या बिहार के पुल इतने कमजोर हैं कि मॉनसून जरा सा ताकतवर क्या हुआ, इनकी शामता ही आ गई है?
Leave a comment