Rahul Gandhi in Bhagalpur: ‘एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा’ बिहार में राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान

Rahul Gandhi in Bhagalpur: ‘एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा’ बिहार में राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान

Rahul Gandhi in Bhagalpur: बिहार के भागलपुर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए। शहीद का दर्ज़ा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले। GST को हम बदलेंगे। एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा। आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुणा करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र व संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो हिंदुस्तान में  संविधान और लोकतंत्र बचाने में लगा हैदूसरी तरफ RSS-BJP है, जो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैंउन्होंने कहा कि आज तक हिंदुस्तान के गरीब लोगों को जो मिला है, वह संविधान से मिला है। अगर संविधान खत्म हो जाएगा तो गरीबों से सबकुछ छिन जाएगा।

पीएम मोदी ने देश का सारा धन अंबानी-अडानी को दे रहे हैं- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। हिंदुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है। नरेंद्र मोदी जी आपका ध्यान भटका कर देश का सारा धन अंबानी-अडानी को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने एयरपोर्ट-पोर्ट, बिजली-खदान, सोलर-विंड पॉवर, डिफेंस सेक्टर.. सबकुछ अडानी को सौंप दिया है।

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि BJP भले ही दावा कर रही है कि उनकी 400 से ज्यादा सीटें आएंगी। लेकिन BJP को 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।

Leave a comment