Bihar Assembly Election 2025: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 2025के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव होने की तैयारी कर चुके हैं। 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का नारा देने वाले चिराग पासवान ने ऐसे संकेत दिए है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो वह किसी आरक्षित सीट से नहीं बल्कि सामान्य सीट से चुनाव लड़ सकते है।
राजनीति का केंद्र सिर्फ बिहार है
चिराग पासवान ने हमेशा जोर देकर कहा है कि उनकी राजनीति का केंद्र सिर्फ बिहार है। 2024के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने पांच सीटों पर शानदार जीत हासिल की। इस जीत ने उन्हें बिहार की जनता के बीच एक उभरते हुए नेता के रूप में स्थापित किया। ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक चाहते हैं कि चिराग बिहार में रहकर नेतृत्व करें। दरअसल, चिराग के बहनोई और जमुई से सांसद अरुण भारती ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि जब वह प्रदेश प्रभारी के रूप में गांव-गांव गए, तो लोगों की एक ही मांग थी कि चिराग को बिहार में सक्रिय नेतृत्व करना चाहिए।
ऐसे में इस मांग को देखते हुए चिराग ने साफ संकेत दिए हैं कि वह 2025के विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। लेकिन इस बार वह किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि सामान्य सीट से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। इस योजना के तहत चिराग पूरे बिहार के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व कर सकें।
चिराग पासवान ने क्या कहा?
हाल ही में चिराग पासवान में वैशाली में कहा है 'अगर पार्टी चाहेगी, तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा।' उनका कहना है कि 'यह कोई बहानेबाजी या दिखावा नहीं है, बल्कि पार्टी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है।' बता दें, 2025के बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग की पार्टी 40से अधिक सीटों की मांग कर रही है। उनकी मांग का आधार 2024के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सफलता है, जहां उन्होंने पांच में से पांच सीटें जीतीं।
गौकतलह है कि 19 मई को चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में बिहार के विकास और विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
Leave a comment