म्यांमार में सेना को बड़ा झटका, विद्रोहियों ने जनरल समेत कई सैनिकों पर किया ड्रोन हमला

म्यांमार में सेना को बड़ा झटका, विद्रोहियों ने जनरल समेत कई सैनिकों पर किया ड्रोन हमला

Drone Attack In Myanmar: म्यांमार मेंकई दिनों से चल रहे संघर्ष के बीचसेना के जनरल समेत कई सैनिकों की हवाई हमले मेंजान चली गई। दरअसल, कई दिनों से थाईलैंड की सीमा से सटे म्यांमार की पूर्वी सरहद पर म्यांमार की सेना यानी जुंटा और करेन नेशनल लिबरेशन आर्मी में झड़प चल रही है। ड्रोन से विद्रोहियों ने हमला किया। इस दौरान कई सैनिकों की जान चले गई। जुंटा के ब्रिगेडियर जनरल सो मिन थाट की भी इस हमले में जान चले गई। म्यांमार में इस कार्रवाई को सैन्य शासन वाली सेना के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें, जनरल मयावाडी में 275वीं इन्फैंट्री बटालियन के कमांडर थे। ब्रिगेडियर जनरल सो मिन थाट का कैंप रिम मोई गांव में था. 

म्यांमार में ड्रोन हमला

खबर के अनुसार, एक ऐसे क्षेत्र में थे वह जहां दुश्मन नेकब्जाकर लिया था। लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी थी। ड्रोन के जरिए उन्हें दुश्मनों ने निशाना बनाया। जुंटा से लड़ने वाले म्यांमार के विद्रोहियों का मानना है कि सीमा के करीब अंतिम सैन्य अड्डे पर उन्होंने कब्जा कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, करेन नेशनल लिबरेशन आर्मी ने जुंटा के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। वे चाहते हैं कि थाईलैंड की सीमा से लगे म्यांमार से सेना का अस्तित्व खत्म हो जाए। मयावाडी पर सेना के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था। सेना के लिए इस शहर का हाथ से निकल जाना एक बड़ा झटका है। जुंटा और करेन नेशनल लिबरेशन आर्मी की झड़प के कारण लगभग 1300 लोगों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

Leave a comment