कार्तिक आर्यन के साथ अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने को तैयार है ‘फर्जी’ का ये एक्टर, जानें कौन

कार्तिक आर्यन के साथ अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने को तैयार है ‘फर्जी’ का ये एक्टर, जानें कौन

Bhuvan Arora: फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म डायरेक्टर कबीर खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कबीर खान 'बंजरंगी भाईजान', 'एक था टाइगर' और '83' जैसी बेहतरीन मूवीज डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं फिल्म मेकर  अब अपनी अगली मूवी की तैयारी में लग गए हैं।  डायरेक्टर की अगली फिल्म में भुवन अरोड़ा अपने काम का जादू दिखाते हुए नजर आएंगे।

बताते चलें, प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'फर्जी' में भुवन अरोड़ा के काम को काफी पसंद किया गया।  शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद अब भुवन अरोड़ा बहुत जल्द कबीर खान की अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ काम करने को पूरी तरह से तैयार हैं। 'फर्जी' के बाद कबीर खान की नज़र भुवन अरोड़ा पर पड़ी। इसी के बाद उन्होंने भुवन को अपनी फिल्म में लेने का इरादा बनाया।

अपनी अपकमिंग मूवी की खुशी को शेयर करते हुए भुवन अरोड़ा ने कहा, 'मैं कबीर सर के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड और खुश हूं। मैंने हमेशा उनकी फिल्मों और उनके द्वारा बताई जाने वाली स्टोरीज के सेलेक्शन को पसंद करने के साथ तारीफ भी की है।'भुवन अरोड़ा ने आगे कहा कि, 'यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण फिल्म है, जिसके लिए बहुत सारी तैयारी की जरूरत है। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर बेस होगी, जिसमें लाइफ से भी बड़ा कैनवास देखने को मिलने वाला है। इस मूवी में मुझे एक नए रोल में देखा जाएगा, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है।

Leave a comment