भूल भुलैया 3 के बाद कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को दी गुड न्यूज! जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

भूल भुलैया 3 के बाद कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को दी गुड न्यूज! जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Kartik Aaryan: बॉलीवुड में पिछले साल रिलीज हुआ फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन लगातार सुर्खियों में बने हुए है। जहां एक तरफ कार्तिक आर्यन ने हाल फिलहाल में अपने फैंस को भूल भुलैया 3 के बारे में खुश खबरी सुनाई है, जिसे साल 2024 में रिलीज किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को एक सरप्राइजदेने वाले है, जिसके बारे में सूनकर आप बेहद खुश हो जाएंगे।

बता दें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रिलीज होने जा रही है, जिसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया है। वहीं बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कार्तिक के फैंस के लिए भी एक सरप्राइज है। जानकारी के मुताबिक कार्तिक इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आने वाले है। वहीं कार्तिक के कैमियो के बारे में मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि लव रंजन कार्तिक के फैंस को इस फिल्म के जरिए सरप्राइज देंगे। गैरतलब है कि कार्तिक ने लव रंजन के साथ प्यार का पंचनाम, प्यार का पंचनाम 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, आकाश वणी जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इन्हीं फिल्मों के किसी किरदार के तौर पर कार्तिक तू झूठी मैं मक्कार में कैमियो रोल में दिख सकते हैं।

वहीं रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. फिल्म के कई गाने भी रिलीज हो चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।  इस फिल्म के जरिए पहली बार परदे पर रणबीर कपूर और श्रद्धा की जोड़ी दिखेगी। वहीं बोनी कपूर भी इस फिल्म में नजर आने वाले है।

Leave a comment