Gautam Gambhir: टीम इंडिया के खिलाड़ियों और कोच में अनबन, गौतम गंभीर ने दे दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के खिलाड़ियों और कोच में अनबन, गौतम गंभीर ने दे दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir PC: भारत और ऑस्ट्रोलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला सिडनी में खेला जाना है। यह मुकाबला 3 जनवरी (शुक्रवार) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा। इसी बीच टीम इंडिया में कुछ अनबन की खबरें सामने आई है।

सिडनी टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, कोच और खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम की बातें वहीं तक सीमित रहनी चाहिए। भारतीय क्रिकेट तब तक सुरक्षित हाथों में है, जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग मौजूद हैं। सिर्फ एक चीज आपको टीम में रख सकती है और वो है प्रदर्शन। उन्होंने कहा कि टीम पहले की भावना सबसे ज्यादा मायने रखती है। खिलाड़ी अपना पारंपरिक गेम खेल सकते हैं, लेकिन टीम स्पोर्ट्स में व्यक्तिगत खिलाड़ी सिर्फ अपना योगदान देते हैं।

आकाशदीप होंगे बाहर

चोटिल होने के कारण पांचवें टेस्ट से आकाशदीप बाहर हो गए हैं। इस पर कोच गौतम गंभीर ने कहा कि तेज गेंदबाज आकाशदीप पांचवें टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने कहा, आकाश पीठ में दिक्कत के कारण बाहर हैं। मुझे उम्मीद है कि हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखने में सफल रहेंगे। सिर्फ इस बारे में बात होनी चाहिए कि हम किस तरह इस सीरीज में खेले हैं।

Leave a comment