
By Election Result Live: 10 जुलाई को देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। इनमें बिहार, पश्चिम बंगाल,तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल है। इन 13 सीटों के चुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। धीरे-धीरे रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे। वहीं इस साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला चुनाव था जहां एक बार फिर सीधी टक्कर NDA बनाम इंडिया गठबंधन के बीच था।
13 में BJP की सिर्फ 2 सीटें पर जीत
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है। 13 में 11 सीटों पर INDIA ने जीत दर्ज की है जबकि जबकि दो सीट (हिमाचल की हमीरपुर और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा) बीजेपी के खाते में गई है।
बद्रीनाथ सीट पर भी मिली जीत
उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला को जीत मिली है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को 5224वोटों के अंतर से हराया है। मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा, जिसके बाद ये सीट खाली हो गई। इसके बाद यहां उपचुनाव करवाए गए और भंडारी को बीजेपी ने टिकट दिया था।
रुपौली सीट पर जीते निर्दलीय प्रत्याशी
बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जीत गए हैं। बीजेपी के कलाधर मंडल दूसरे स्थान पर आरजेडी की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं।
उपचुनाव में NDA को लगा झटका
13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए को बड़ा झटका लगा है। बंगाल में चार सीटों में से तीन सीटों पर टीएमसी को जीत मिली है, जबकि एक पर उसे बढ़त मिली हुई है। ऐसे ही हिमाचल में दो सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि एक पर बीजेपी जीती है। मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवार आगे है। बिहार में रूपौली सीट से निर्दलीय आगे चल रहे हैं। तमिलनाडु में डीएमके उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है,जबकि पंजाब में आप को जीत मिली है।
बंगाल की बागदा सीट पर TMC की जीत
बंगाल की बागदा सीट पर TMC को जीत हासिल हुई है। मधुपूर्णा ठाकुर ने बीजेपी के विनय कुमार विश्वास को हराया है।
सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर जीतीं
हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव जीत गई हैं।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चल रहीं आगे
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधनासभी सीट से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर आगे चल रही हैं। यहां 6 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है, जिसमें कमलेश ठाकुर को 16984 वोट मिले हैं और बीजेपी के होशियार सिंह के खाते में 15169 वोट आए हैं। कमलेश 1815 वोटों से लीड कर रही हैं।
पश्चिम बंगाल की सभी चार सीटों पर TMC आगे
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की काउंटिंग जारी है। पश्चिम बंगाल की सभी चार सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है।
राणाघाट दक्षिण सीट पर टीएमसी को बढ़त
पश्चिम बंगाल की राणाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी आगे चल रही है। यहां से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी आगे चल रहे हैं। फिलहाल टीएमसी पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर आगे है।
हमीरपुर में कांग्रेस आगे
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में राउंड 2 के बाद कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा आगे चल रहे हैं। पुष्पेंद्र वर्मा को 6 हजार 750 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के आशीष शर्मा को 5 हजार 046 वोट हासिल हुए हैं।
पहले ही चरण में पिछड़ी बीमा भारती
रुपौली उपचुनाव में पहले राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू के कलाधर मंडल 2433वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर शंकर सिंह हैं।
तीसरे राउंड में भी पिछड़ीं CM सुक्खू की पत्नी कमलेश
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। तीन राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार होश्यार सिंह से 557 वोटों से पीछे चल रही हैं।
अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार 1761 वोट से आगे
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। पहले राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह 1761 वोट से आगे चल रहे हैं।
शुरुआती रुझानों में देहरा से बीजेपी आगे
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह वर्तमान में चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार आगे चल रहे हैं।
बिहार के रुपौली में कौन मारेगा बाजी?
बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर आरजेडी और जदयू में फाइट है। विधानसभा चुनाव से पहले जदयू की विधायक रहीं बीमा भारती राजद में शामिल हो गई थीं। आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ीं लेकिन हार गईं। इसके बाद राजद ने उन्हें उपचुनाव में उतारा। JDU के कलाधर मंडल से उनकी फाइट है।
मंगलौर और बदरीनाथ उपचुनाव के आज आएंगे परिणाम
उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीटों पर 10जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण खाली हुई थी, जबकि बदरीनाथ सीट कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने के चलते रिक्त हुई थी। आज इन दोनों सीटों के परिणाम घोषित हो रहे हैं। बीजेपी ने बदरीनाथ से राजेंद्र भंडारी को ही मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने यहां से लखपत सिंह बुटोला को टिकट दिया है।
Leave a comment