Stock Market News: शेयर बाजार में सोमवार, 13 अक्टूबर को सप्ताह के पहले दिन कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ के ऐलान का असर एशियाई शेयर बाजारों के साथ ही भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी नजर आ रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां ओपनिंग के बाद कुछ ही मिनटों में 400 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी 120 अंक के आस-पास की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबारी में टाटा मोटर्स से लेकर गो-डिजिट तक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है।
पहले ही मिला था संकेत
शेयर मार्केट में कारोबार की खराब शुरुआत के संकेत पहले ही विदेशी बाजारों से मिल रहे थे। बता दें कि चीन पर 100 प्रतिशत ट्रंप टैरिफ के ऐलान के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में जब कारोबार शुरू हुआ, तो जापान, हांगकांग और साउथ कोरिया तक के मार्केट में गिरावट देखा गया। शुरुआती कारोबार में Nikkei 491.64 अंक लेकर 48.088.80 पर, हांगकांग का हैंग संग 534.33 अंक गिरकर 25,756 पर, तो वहीं साउथ कोरिया के KOSPI 38.31 अंक टूटकर 3,572.29 पर कारोबार कर रहा था। अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी के साथ गिरावट देखी गई थी।
सोमवार को शेयर बाजार के खुलते ही
दोनों इंडेक्स बुरी तरह फिसलकर खुले और फिर टूटते ही चले गए। बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले कारोबारी बंद 82,500.82 की तुलना में टूटकर रेड जोन में खुला और खुलने के बाद 82,049 तक की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह एनएसई का निफ्टी-50 ने भी लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत देखी गई। इस इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 25,285.35 की तुलना में गिरावट के साथ 25,177 पर ओपनिंग की और फिर ये फिसलते हुए 25,152 पर आ गया।
Leave a comment