Arvind Kejriwal PC: दिल्ली में हर रोज हो रहे 20 से 24 हजार कोरोना के टेस्ट, अस्पतालों में अभी भी 10 हजार बेड खाली

Arvind Kejriwal PC: दिल्ली में हर रोज हो रहे 20 से 24 हजार कोरोना के टेस्ट, अस्पतालों में अभी भी 10 हजार बेड खाली

दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मीडिया को संबोधित किया. सीएम ने कोरोना वायरस को लेकर अहम जानकारी दी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस एक लाख को पार कर गए है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 72 हजार है. सीएम ने कहा कि हमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अस्पतालों में अभी 10 हजार बेड खाली है. पिछले हफ्ते कोरोना की स्थिति में और अधिक सुधार हुआ है.

दिल्ली में कोरोना वायरस को हराने के लिए AAP सरकार हर रोज 20 हजार से 24 हजार कोरोना टेस्ट करा रही है. सबी अस्पतालों में करीब 51 कोरोना मरीज भर्ती है. दिल्ली में अभी भी 10 हजार बेड खाली है. इस समय दिल्ली में ना ही बेड और ना ही टेस्टिंग की कोई कमी है. एप्प के ऊपर आप देख सकते हैं कि कहां कितने बेड खाली हैं. घरों में 25,000  मरीजों में 15,000मरीजों का इलाज चल रहा है. जून के महीने में एक दिन दिल्ली में करीब 125मौत हुई थी लेकिन अब करीब 60मौत हो रही हैं.

दिल्ली के सीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले हफ्ते देश में पहला प्लाज्मा बैंक शुरू हुआ, प्लाज़्मा से मॉडरेट लोगों की स्थिति सुधरती है. मौत कम करने में मदद मिलती है. प्लाज्मा के लिए जो अफरा-तफरी मची थी पिछले दिनों वह अब कम हो गई है. गुरुवार को प्लाज्मा बैंक शुरू हुआ था लेकिन प्लाज्मा की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई बहुत कम है. अगर प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या नहीं बढ़ी तो स्टॉक में जो प्लाज्मा रखा है वह सब खत्म हो जाएगा.

सीएम ने जनते से हाथ जोड़कर कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करें. घबराने की कोई जरूरत नहीं है, ना ही आपको कमजोरी आएगी ना ही कोई दर्द होगा. कुछ लोगों ने कहा कि अपने साथ किसी को लेकर जाएंगे तो संक्रमण हो जाएगा.ILBS एक नॉन कोरोना अस्पताल है. मेरी एक टीम ठीक होने वाले सभी मरीजों को कॉल कर रही है और प्लाज्मा डोनेट करने के लिए अपील कर रही है. अगर आपको कॉल आए तो जरूर डोनेट कीजिएगा मना मत कीजिएगा.

Leave a comment