अमृतसर: पंजाब में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक आ चुके है। इस कड़ी में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया है। आम आदमी पार्टी कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा पर शामिल नहीं होती है। अगर हम पंजाब में सत्ता में आए तो हम पंजाब और देश में सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन राजनीति दोनों तरफ से की गई।
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी सुबह से शाम तक सिर्फ मुझे गालियां देते हैं, आजकल वो रात को सो भी नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो रात को जैसे ही आंख बंद करते हैं उनके सपने में मैं भूत की तरह आता हूं, पंजाब को लूटने वाले जितने लोग हैं आजकल मैं उन सबके सपने में आने लगा हूं।
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से एक अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों से मेरी अपील की है।इस बार वाहेगुरू जी ने हमें एक मौका दिया है। एक ईमानदार पार्टी आई है, ईमानदार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सब के बच्चों के भविष्य की बात है, इकट्ठे होकर इन पार्टियों को हराना है और पंजाब को बचाना है।ये सारी पार्टियां इकट्ठी हो गई हैं और ये नहीं चाहती कि आम आदमी पार्टी की सरकार बने। इनको डर है अगर आप की सरकार बन गई तो इनकी लूट हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
Leave a comment