Apple Air Tag: चोरी हुए सामान की मिनटों में पता चलेगी लोकेशन, एप्पल ने लॉन्च किया जबरदस्त डिवाइस

Apple Air Tag: चोरी हुए सामान की मिनटों में पता चलेगी लोकेशन, एप्पल ने लॉन्च किया जबरदस्त डिवाइस

Apple AirTag :चोरी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। इसमें आपकी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजें शामिल हैं। लेकिन अब आपको इस समस्या से राहत मिल जाएगी क्योंकि एप्पल कंपनी ने एक ऐसी अनोखी चीज बनाई है। जिसमें आप कभी भी चोरी की गई तीज को ढूंढ सकते है। हालांकि देखने में यह बिल्कुल सामान्य लगेगा। लेकिन यह आपके चोरी हुए सामान की लोकेशन बता देगा। अब हम आपको बताते हैं कि ये क्या है।

एप्पल का सबसे वेस्ट डिवाइस लॉन्च

दरअसल, Apple कंपनी ने Apple AirTag की सुविधा उपलब्ध कराई है। जिससे आप कहीं भी अटैच कर सकते हैं। यह ट्रैकिंग डिवाइस की तरह काम करेगा। जिसे ब्लूटूथ तकनीक की मदद से आपकी निजी एसेसरीज से लोकेट किया जा सकता है। इस डिवाइस को ऐप्पल फाइंड माई ऐप के जरिए लोकेट किया जा सकता है। इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग $30 है।

इस डिवाइस को गाड़ी के किसी भी हिस्से में छिपाया जा सकता है और इसे रजिस्टर्ड फोन से ट्रैक किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इस डिवाइस की कीमत करीब 3,490 रुपये से शुरू होती है।

चोरी की किए गए सामान को करेंगा ट्रैक

दरअसल एयरटैग एक ब्लूटूथ सिग्नल भेजता है जिसे फाइंड माई नेटवर्क में आस-पास के डिवाइस द्वारा पता लगाया जा सकता है। यह डिवाइस एयरटैग का स्थान iCloud को भेजता है - फिर आप इसे फाइंड माई ऐप के माध्यम से ट्रैक कर सकते हैं और इसे सीधे मानचित्र पर देख सकते हैं। Apple का यह भी दावा है कि, उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह पूरी प्रक्रिया गोपनीय और एन्क्रिप्टेड है।

Leave a comment