
Amravati Jail Blast: महाराष्ट्र के अमरावतीसेंट्रल जेल में बम धमाका हुआ। धमाके की आवाज की आवाज से पूरे जेल परिसर में हड़कंप मच गया। ये धमाका जेल के बैरक 6 और 7 के बीच हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये धमाका किसी छोटे और देसी बम से किया गया। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि ये धमाका किसने और क्यों किया। घटना शनिवार रात करीब 8:30 बजे हुई।
जेल प्रबंधन की सूचना मिलने पर पुलिस दस्ता मौके पर पहुंचा। फिर खुद पुलिस कमिश्नर ने भी बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जेल के अंदर बैरक नंबर 6 और 7 के पास किसी बम या पटाखे के फटने की जोरदार आवाज आई थी। जिससे जेल के अंदर भगदड़ मच गई। लेकिन फिर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक कोई संदिग्ध चीज नजर नहीं आई है।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस कमिश्नर ने ये भी बताया कि मौके पर बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया है। ये टीम हर एंगल से जांच कर रही है। घटना के स्थान से पटाखे के सैंपल उठाने के साथ ही अन्य सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल के आसपास मिले सभी तरह के फिंगरप्रिंट उठाए जा रहे हैं। इन फिंगरप्रिंट को जेल में रह रहे कैदियों के फिंगर प्रिंट से मिलान किया जाएगा।
गैंगवार से जोड़कर देख रही पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेल में धमाके की हरकत जेल के अंदर रह रहे किसी कैदी की हो सकती है। इसको पुलिस किसी गैंगवार से भी जोड़ कर देख रही है। साथ ही साथ पुलिस जेल में बंद अलग अलग गैंग के बदमाशों की कुंडली भी खंगाल रही है।
Leave a comment