Amethi News: ‘हिंदुस्तान में रहना है तो…’, सामुदायिक जुलूस में लगे आपत्तिजनक नारे

Amethi News: ‘हिंदुस्तान में रहना है तो…’, सामुदायिक जुलूस में लगे आपत्तिजनक नारे

Amethi News: यूपी का अमेठी एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। दरअसल, रविवार को मुहर्रम से ठीक पहले एक समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। जिसमें कुछ लोगों ने विवादित नारेबाजी की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी में बवाल हो गया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताड़ शुरू कर दी है।

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें लोग नारे लगा रहे हैं कि हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है। मुसाफिरखाना थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी युवक उस जुलूस में शामिल हुए थे। फिलहाल सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है।  

हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

इस मामले को लेकर अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। अभी सभी आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इस वीडियो को देखते हुए हिन्दू संगठनों के साथ संत समाज ने भी आपत्ति जताई है। इस वीडियो को लेकर सागरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने भी आपत्ति जताई है।

आंदोलन की दी चेतावनी

मौनी महाराज ने अमेठी पुलिस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठनों ने भी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ एक्शन ना लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। हिंदू संगठनों ने कहा है कि इस तरह से सार्वजनिक तौर पर नारेबाजी करने से प्रदेश में समरसता का माहौल प्रभावित होगा।

Leave a comment