Paris Olympics 2024: अमेरीकी रेस्लर ने किया विनेश के लिए सिल्वर मेडल की मांग, सपोर्ट स्टाफ पर होगी कार्रवाई

Paris Olympics 2024: अमेरीकी रेस्लर ने किया विनेश के लिए सिल्वर मेडल की मांग, सपोर्ट स्टाफ पर होगी कार्रवाई

Vinesh Phogat Incident Update: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के साथ जो हुआ, उसकी चर्चा पूरी दुनिया में है। भारत के अलावा दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से कई दिग्गजों की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस बीच अमेरीकी रेलसर वर्ल्ड चैंपियन जॉर्डन बरोज ने विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सेमीफाइनल में जीतने वाले को सिल्वर मेडल दिया जाए। उन्होंने UWW से तुरंत नियम में बदलाव करके विनेश को मेडल देने की मांग की है। गौरतलब है कि, विनेश फोगाट का वजन बढ़ने के कारण फाइनल मैच खेलने से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। ऐसे में भारत में इस बात को लेकर लोग अलग-अलग माध्यमों से रोष जता रहे हैं। IOC ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।

सपोर्ट स्टाफ पर होगी कार्रवाई

विनेश के साथ हुआ, उसमें कई लोगों को साजिश की बू आ रही है। उसमें एक हैं भारतीय कुश्ती संघ  के अध्यक्ष संजय सिंह। उन्होंने कहा कि विनेश की इसमें कोई गलती नजर नहीं आ रही है। उन्होंने विनेश का वजन 50 किग्रा से अधिक ना हो, ये जिम्मेदारी इनके कोच और सपोर्ट स्टाफ की थी। संजय सिंह ने इन सबके लिए विनेश को कोच और सपोर्ट स्टाफ को जिम्मेदार ठहराया है। WFI अध्यक्ष ने जांच की मांग की है कि आखिर विनेश का वजन बढ़ कैसे गया। संजय ने इसके अलावा केंद्र सरकार से सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग भी की है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से विनेश को थोड़ा समय और छूट दिए जाने की मांग की, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया। पूरा देश गोल्ड की उम्मीद कर रहा था, लेकिन वजन के कारण विनेश बाहर हो गईं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि विनेश को इस कठिन समय को पार करने की शक्ति दे। पूरे देश उनके साथ है।

वजन घटाने के लिए क्या-क्या किया

विनेश फोगाट ने मैच से पहले वजन घटाने के लिए खूब मेहनत की। जानकारी के अनुसार, पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट का वजन 2 किलोग्राम बढ़ गया था, इसके बाद उनके वजन को कम करने के लिए 'कठोर कदम' उठाए गए। वजन मापने के दौरान विनेश 100 ग्राम अतिरिक्त वजन कम नहीं कर पाईं। विनेश फोगाट ने रातभर वजन कम करने के लिए जो कठोर तरीके आजमाए, उसमें सिर के बाल कटवाना, उसके कपड़े छोटे करना तक शामिल रहा।

Leave a comment