क्या कनाडा का नक्शा मिटाने की तैयारी में है अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूडो को दिया ऑफर

क्या कनाडा का नक्शा मिटाने की तैयारी में है अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूडो को दिया ऑफर

Donald Trump Made An Offer To Canada: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से पंगा लेने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को उनकी औकात दिखानी शुरू कर दी है। दरअसल, क्रिसमस के मौके पर ट्रंप ने ट्रूडो को 'वामपंथी पागल' कह डाला। इसके साथ ट्रंप ने कनाडा पर हाई टैरिफ लगाने की बात भी कही है। बता दें, ट्रंप ने ट्रूडो को एक बार फिर सुझाव दिया कि बेहतर है कि वह कनाडा का अमेरिका में विलय कर दें।

क्रिसमस के मौके पर ट्रूडो को संदेश

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कनाडा के लिए एक संदेश जारी किया है। जारी किए गए संदेश में फिर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की पेशकश की। ट्रंप का कहना है कि अगर ट्रूडो ऐसा करते हैं तो उन्हें इसका फायदा ही फायदा होगा। इसके अलावा अमेरिका 60 फीसदी तक कर में छूट देगा। जिससे कनाडा की अर्थव्यवस्था को दूनी रफ्तार मिलेगी।

ट्रंप ने आगे लिखा 'लगातार हमारी न्यायिक प्रणाली का कार्यों और चुनावों में बाधा डालने की कोशिश कर रहे कट्टर वामपंथी पागलों को क्रिसमस की शुभकामनाएं।' बता दें, ट्रंप ने क्रिसमस के मौके पर दर्जन भर से ज्यादा फायर मैसेज लिखे। जिसमें उनका अंदाज बेहद आक्रामक था। सबसे ज्यादा चर्चा उनके कनाडा वाले मैसेज की है। जो प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए था।  

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रंप ने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बनाने का भी ऑफर दिया है। ट्रंप का ये ऑफर ट्रूडो के गले की ऐसी फांस बन गया है। जिसे वह न तो स्वीकार कर पा रहे हैं और न ही इन्कार कर पा रहे हैं। इससे पहले अपने आवास पर ट्रूडो से मुलाकात के दौरान भी ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के लिए उनको ऑफर दिया था।  

Leave a comment