
Donald Trump Imposes Tarrif On India: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने इसका ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रथ सोशल पर की है। अमेरिका का यह टैरिफ एक अगस्त से लागू होगा। ट्रंप ने यह घोषणा तब की है जब अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं।
भारत पर टैरिफ लगाने के संकेत डोनाल्ड ट्रंप एक दिन पहले दिए थे। वहीं, 29जुलाई को जब उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या भारत 20-25फीसदी के बीच उच्च टैरिफ का भुगतान करने जा रहा है। जिसपर ट्रंप ने कहा था कि हां, मुझे ऐसा लगता है, भारत मेरा मित्र है। उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया। भारत के साथ व्यापार समझौता अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है। भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन भारत ने मूल रूप से किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाया है।
भारत-अमेरिका में चल रही बातचीत
आपको बता दें कि अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं। कई दौर की बातचीत के बाद भी अभी कोई नतीजा नहीं निकला है। अमेरिका की एक टीम अगले महीने भारत की यात्रा पर आने आएगी। इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौत पर बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा था कि दो देशों के बीच वार्ता मीडिया के सामने कैमरे पर नहीं होती है। वार्ता दो देशों के बीच होती है और अमेरिका के साथ वार्ता हो रही है। पीयूष गोयल ने कहा था कि वार्ता बहुत तेजी से और आपसी सहयोग की भावना से चल रही है ताकि हम अमेरिका के साथ एक फायदेमंद व्यापार समझौता कर सकें।
भारत-रूस व्यापार से ट्रंप नाराज
ट्रंप ने रूस के साथ भारत के सैन्य और ऊर्जा सहयोग की भी आलोचना की और भारत को रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार और हथियारों का एक प्रमुख ग्राहक करार दिया। डोनाल्ड ट्रंप कहा कि इसके अलावा, भारत ने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही खरीदा है, और चीन के साथ, वे रूस के ऊर्जा के सबसे बड़े खरीदार हैं। ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके, सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ़ और उपरोक्त के लिए जुर्माना देना होगा।
Leave a comment