
RAMAYAN: आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है। पिछले कई महीनों से नितेश तिवारी की फिल्म रामायण चर्चा का विषय बना गई है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम फिल्म में भगवान राम और माता सीता के रोल के लिए सामने आया था। वहीं, साउथ एक्टर यश के रावण बनने की खबरें भी सुर्खियों में थीं। हालांकि उनकी कास्टिंग को लेकर एक बड़ा खबर सामने आ रही है।
फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में बदलाव
जानकारी के अनुसार जुलाई के अंत तक फिल्म सिटी में एक शूट प्लान किया था। प्री-प्रोडक्शन के बाद फिल्म इस साल दिसंबर में शुरू होने वाली थी। लेकिन अब खबरें सामने आ रही है कि रामायण के प्री-प्रोडक्शन टाइमलाइन में बदलाव हो सकता है। फिल्म को तीन पार्ट्स में बनाने का प्लान था, जिसकी स्टारकास्ट फाइनल नहीं हो पाई। खबरों के अनुसार, आलिया भट्ट फिल्म का हिस्सा अब नहीं होंगी। आलिया के फिल्म का हिस्सा न बनने की वजह डेट इश्यू बताई जा रही है। माता सीता का रोल करने के लिए उनसे बात चली रही थी, लेकिन तारीख के इश्यू के कारण बात नहीं बन पाई।
रावण के किरदार पर हुआ खुलासा
नितेश तिवारी की फिल्म में रावण के रोल के लिए केजीएफकेसुपरस्टार यश से बातचीत की गई। यश ने इस फिल्म में काम करने को लेकर न ही हां कहा है, और न मना किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यश एक बड़े पैमाने की एक्शन थ्रिलर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतू मोहनदास के साथ काम कर रहे हैं, इसलिए रामायण फिल्म में उनकी कास्टिंग पर चर्चा बना हुआ है।
Leave a comment