
AJAB-GAJAB:जहां देशभर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है वहीं दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जहां कभी भी बारिश नहीं होती है और इसका कारण जानकार आप हैरान भी हो जाएंगी। दरअसल भारत के राज्य मेघालय के मासिनराम गांव में सबसे ज्यादा बारिश होते है। क्योंकि ये तीन पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ है। ये पहाड़ियाँ कीप या फनल जैसी हैं जिसमें बादल आकर फँस जाते हैं और अन्यत्र कहीं जा नहीं पाते हैं। इसलिए ये बारिश होती है।
इस गांव में नहीं होती बारिश
वहीं बात करें उस गांव की यहां कभी बारिश नहीं है तो वह है यनम देश के सना का एक गांव। राजधानी सना के पश्चिम में अल-हुतैब नाम का एक ऐसा गांव है, जहां कभी बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरती है। यहां पर्यटक आकर शानदार नजारे का आनंद लेते हैं। यहां का वातावरण चारों ओर सदैव गर्म रहता है।
सर्दियों के समय इसका वातावरण सुबह के समय बहुत ठंडा होता है, लेकिन सूरज निकलते ही लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ता है। इसका कारण यह है कि यह गांव बादलों के ऊपर स्थित है। बादल इस गांव के नीचे ही बनते हैं और बारिश करते हैं। यहां का दृश्य ऐसा है जैसा कि शायद आपने कभी नहीं देखा होगा।
Leave a comment