
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पर्टी क धोखेबाज और बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनाता पार्टी में जाने वालों की वापसी नहीं होगी। इसके अलावा ये भी कहा है कि अगर कोई उन्हें किसी भी नेता को वापस पार्टी में शामिल करने के लिए भी कहता है तो वो उसे भी बाहर का रास्ता दिखा देंगे।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा NEET-UG 2024 परीक्षा रद्द करने से इनकार करने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं लेकिन कई बार ये बात मन में आती है कि एक ही सेंटर से इतने बच्चे कैसे पास हो रहे हैं। कहीं उत्तर प्रदेश में भी ऐसा कोई सेंटर हो जहां सबसे ज्यादा NEET में पास हो जाए। हमारी सरकार से मांग है कि मंत्री जी उत्तर प्रदेश में ऐसे सेंटर बनवाओ जैसे और सेंटरों से पास हो रहे हैं हमारे सेंटरों में बच्चे पास हो।"
बजट पर भी साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "इस बजट से दिखाई दे रहा है कि सरकार कितनी कमजोर है। हम सब लोग किसान के लिए उसका समर्थन मूल्य मांग रहे थे हमलोग किसान के लिए पैकेज मांगते हैं, गरीब के लिए पैकेज मांगते हैं लेकिन इस सरकार ने किसको पैकेज दिया जो सरकार चलवा रहे हैं। सरकार चलाने के लिए पैकेज मिल रहा है। बिहार और आंध्र प्रदेश को पैकेज मिला हम ये नहीं कहते कि पैकेज नहीं मिलना चाहिए। विकास के लिए पैसा मिले लेकिन दूसरे प्रदेशों के साथ भी भेद-भाव ना हो। जो एक्सप्रेसवे आप बिहार को दे रेह हैं उसे अगर यूपी से जोड़ देंगे तो देश का ज्यादा भला होगा। उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं। पैकेज INDIA गठबंधन वाले भी तैयार रखे हैं अगर पैकेज से ही सरकार बननी है तो।"
Leave a comment