Air Pollution Death: 10 साल में 33 हजार लोगों ने एयर पॉल्यूशन से गंवाई जान, 12000 मौतों के साथ दिल्ली टॉप पर

Air Pollution Death: 10 साल में 33 हजार लोगों ने एयर पॉल्यूशन से गंवाई जान, 12000 मौतों के साथ दिल्ली टॉप पर

Air pollution:  कई सालों से वायु प्रदूषण के कारण कई सम्सया सामने आ रही है, लेकिन अब एक ताजा अध्ययन ने लोगों की चिंता और भी बढ़ा दी है। दरअसल, इस अध्ययन में दावा किया गया है कि देश के 10 शहरों में हर साल 33 हजार लोगों की मौत वायु प्रदूषण के कारण हो रही है। यह अध्ययन लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ मे छापा गया है। जानकारी में मुताबिक, हवाओं में फैली प्रदुषण के कारण लोग कई बीमारियों का भी शिकार हो रहे है।

बता दें कि साल 2008 से लेकर 2019 तक के बीच अध्ययन किया गया। जिसमे खुलासा हुआ कि इन शहरों में वायु प्रदूषण से करीब 33 हजार मौतें हुई है। इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद,कोलकाता,मुंबई, पुणे, शिमला और वाराणसी शामिल है। अध्ययन में पाया गया कि वर्तमान भारतीय वायु गुणवत्ता मानकों के नीचे वायु प्रदूषण का स्तर भी देश में दैनिक मृत्यु दर को बढ़ाता है।

राजधानी में हर साल 12 हजार मौतें

वैसे तो मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई में बड़ी संख्या में मौतें हुई है, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण के कारण काफी ज्यादा खराब है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से हर साल 12 हजार लोगों की मौत हुई हैं। ये आंकड़ें देश मे हुई कुल मौतों का 11.5 प्रतिशत है। इसके साथ ही अब राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानकों को कठोर करने की जरूरत है और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयास दोगुने करने की भी जरूरत है।

इस तरह करें प्रदूषण को कम

1 गाड़ियों का प्रयोग कम करना चाहिए।

2 पेट्रोल और डीजल वाहनों के प्रयोग से बचना चाहिए

3 लंबी दूरी वाली यात्राओं को कम करें या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।

4 अपने घर में या कार्यालय में पौधे लगाएं।

Leave a comment