UP Police: यूपी में पुलिसकर्मी के लिए आया योगी सरकार का बड़ा आदेश, अब लगानी होगी बायोमीट्रिक हाजिरी

UP Police: यूपी में पुलिसकर्मी के लिए आया योगी सरकार का बड़ा आदेश, अब लगानी होगी बायोमीट्रिक हाजिरी

Agra Police:  योगी सरकार प्रदेश और प्रदेशवासियों के लिए कई सख्त कदम उठा रही है। एक तरफ जहां कुछ समय पहले सरकार ने सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया था। हालांकि बाद में शिक्षकों के विरोध के बाद इसमें कुछ छूट दी गई। वहीं, यूपी पुलिस विभाग में भी अब टेक्नोलॉजी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल, आगरा के 22 पुलिस स्टेशनों में पहली बार बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब आगरा के थानों में पुलिसकर्मियों की लेटलतीफी खत्म हो जाएगी।

बता दें कि थाना लोहामंड़ी समेत शहर के 22 थानों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया  गया है। अब सभी पुलिसकर्मियों को समय पर बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगानी होगी और समय पर ऑफिस आना होगा। बायोमेट्रिक मशीन लग जाने से पुलिसकर्मियों की मनमानी पर लगाम लग सकेगा। साथ ही पुलिसकर्मियों के काम पर निगाह रखी जा सके।

कर्मचारियों का रहेगा डिजिटल रिकॉर्ड

एसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शहर के 22 थानों में बायोमेट्रिक सिस्टम लागू कर दिया गया है। सिस्टम के पीछे का उद्देश्य है कि कर्मचारियों में अनुशासन और समय की बाध्यता हो। बायोमेट्रिक मशीन में सभी कर्मचारियों का रिकॉर्ड पहले से दर्ज होगा। पुलिसकर्मियों के आने और जाने का समय भी डिजिटल तौर पर दर्ज होगा। इस तरह पुलिस सिस्टम को डिजिटल किया जा रहा है। वही पुलिसकर्मियों को सुबह 9 बजे बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगानी होगी। ड्यूटी के निर्धारित समय में देरी से आने पर जवाब मांगा जाएगा। जवाब ने मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर प्रिंट से पुलिसकर्मियों की पहचान होगी। इस बायोमेंट्रेक अटेंडेंस सिस्टम का डीसीपी सिटी सूरज राय ने शुभारंभ किया है।

Leave a comment