गाजीपूर के बाद अब गुरुग्राम में आग का तांडव, धू-धू कर दहक उठा बंधवाड़ी लैंडफिल साइट

गाजीपूर के बाद अब गुरुग्राम में आग का तांडव, धू-धू कर दहक उठा बंधवाड़ी लैंडफिल साइट

Bandhwari Landfill Fire: हरियाणा में गुरुग्राम के बंधवाड़ी में लैंडफिल साइट परभीषण आग लग गई है। आग लगने की वजह से वहां धुएं का गुबार उठ रहा है। इसके कारण आस-पास के लोग काफी परेशान है। बता दें, आग बुझाने की कोशिश अभी जारी है।

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी थीआग

इससे पहले रविवार को  दिल्ली के ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगी थी। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमें रविवार शाम पांच बजकर 22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। दो दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया।

गैस के कारण लगी थी आग

दिल्ली फायर सर्विसेज का कहना है कि आग लैंडफिल में पैदा हुई गैस के कारण लगी थी। दमकल विभाग के साथ एमसीडी के कर्मचारी आग बुझाने के कार्य में लगे थे। दमकल सेवा के महानिदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। कूड़े के ढेर का एक हिस्सा टूटने की वजह से लैंडफिल’ से सटी टिन पैनल से बनी दीवार भी गिर गई थी।

राम कुमार ने दी जानकारी

‘लैंडफिल’ के पास स्थित घड़ोली गांव के राम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘15 घंटेहो गए हैं आग लगे हुए। यह धुआ काफी जहरीला है। जलन की वजह से आंखे खुली नहीं रख पा रहे हैं। इससे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।‘ उन्होंने MCD और दिल्ली सरकार पर बेहतर जीवन देने के लिए कोई कदम नहीं उठाने का भी आरोप लगाया हैं।

Leave a comment