RAKHI SAWANT VIRAL VIDEO: आदिल को लेकर एक बार फिर राखी ने किया बड़ा खुलासा, वीडिया शेयर कर साझा की जानकारी

RAKHI SAWANT VIRAL VIDEO: आदिल को लेकर एक बार फिर राखी ने किया बड़ा खुलासा, वीडिया शेयर कर साझा की जानकारी

rakhi sawant viral video:राखी सावंत इस दिनों अपने पति आदिल को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में राखी अपने पति से मिलने जेल में पहुंची थी। वहीं बाहर निकलकर राखी ने बताया कि आदिल ने उसे जेल में बुलाया और फिर से नई शुरूआत करने की बात कहीं है। इस बीच राखी की एक और वीडिया वायरल हो रही है जिसमें वह अपनी मां को याद कर रही है। साथ ही आदिल को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया है। अब राखी ने क्या खुलासा किया है चलिए आपको बताते है।

राखी ने वीडिया साझा करके आदिल के खोले कई राज

दरअसल राखी सावंत ने अपनी मां के निधन को एक महीना पूरा होने पर फैंस को एक वीडियो साझा कि है जिसमें वह खुश नजर आ रही है और साथ ही आदिल को लेकर कुछ बात साझा की है। शेयर की गई वीडियो में राखी कहती है कि हे काइज, मेरे दोस्तों, वलकैम मॉइ इंटाग्राम, आप लोग सोच रहे होंगे कि आज राखी हंस रही है रो नहीं रही है, तो बता दें आज मेरी मां को एक महीने पूरा हो गया है और मैं एक बुरी खबर सुनाने के लिए लाइव आई हूं। मैंने सुना है कि जिस ईरानी लकड़ी ने आदिल पर रेप का इल्जाम लगाया था उसको आदिल ने जेल में बुलाया और कहा कि मैं राखी को तलाक दे रहा हुं और तुमसे शादी करूंगा, तुम केस वापस ले लो।

आदिल तुम बहुत गलत कर रहे हो-राखी

राखी आगे कहती है कि आदिल मुझे (राखी) जेल में बुलाकर कहता है कि मैं ईरानी और दूसरी लड़की को छोड़ दूंगा। तुम केस वापस ले लो। राखी कहती है कि आदिल तुम्हारा खेल खत्म हो गया है। जेल में होने के बाद तुम ये कर रहे हो। बहुत गलती कर रहे हो। तुम हर लड़की का गलत इस्तेमाल कर रहे हो। मैं तो आपको तलाक नहीं दूंगी तो तुम किसी और से शादी कैसे करोगे और अगर आप शादी करते हो तो मैं तुम पर केस पर केस ठोकूंगी। आदिल कितना सताऔगे। बर्बाद तो आप ने हर जगह से कर दिया है लेकिन मैं फिर उठुगी क्योंकि आदिल तुम जितने बार गिराओगे उतनी बार उठुंगी। आदिल में हर रोज नमाज पढती हूं और मुझे खुदा पर विश्वास है।

राखी ने मुंबई पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप!

राखी भावुक होकर कहती है कि राखी तुझे रोना नहीं है तुझे उठना है। साथ ही राखी ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई पुलिस ने मेरे केस ईमानदारी से सोलव नहीं किया। मैं चिल्लाती रही कि आदिल का फोन कहा है और पुलिस आज तक आदिल के फोन को नहीं ढूंढ पाई है। बता दें कि इन दिनों राखी दुबई में है और अपनी एकेडमी में बिजी है। साथ ही राखी अपनी एकेडमी का प्रमोशन कर रही है।    

Leave a comment