सिरसा के अम्बेडकर चौक पर फूंका प्रधानमंत्री का पुतला।

सिरसा के अम्बेडकर चौक पर फूंका प्रधानमंत्री का पुतला।

सिरसा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ता अम्बेडकर चौक पर एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की,साथ ही उन्होने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका। बता दें कि आप के कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई छापेमारी और आप के दो विधायकों की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। इसी के चलते आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंदर कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। साथ ही उन्होंने मांग की कि जस्टिस लोया की मौत के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से पूछताछ की जाए और उनके आवास पर भी छापामारी की जाए। 

Leave a comment