Delhi News: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मिला नया ठिकाना, अब यहां बनेगी पार्टी की रणनीति

Delhi News: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मिला नया ठिकाना, अब यहां बनेगी पार्टी की रणनीति

AAP New Office In Delhi: बुरे दौर से गुजर रही आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बंगला नंबर 1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली, अब आप का नया पता होगा। आम आदमी पार्टी के लिए ये एक बड़ा मौका है। दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को 25 जुलाई तक आम आदमी पार्टी को स्थायी कार्यालय देने को कहा था। बता दें, आम आदमी पार्टी का पुराना दफ्तर जहां था, वो जमीन साल 2020 में ही दिल्ली हार्इ कोर्ट को आवंटित कर दिया गया था। गौरतलब है कि, आप उन 6 दलों में शामिल है, जिसे राष्ट्रीय दल का दर्जा मिला हुआ है।

पार्टी को मिला नया पता

दिल्ली और पंजाब में सत्ता का संचालन कर रही आम आदमी पार्टी को नया पता मिल गया है। आने वाले सभी चुनाव की रणनीति अब बंगला नंबर 1, रविशंकर शुक्ला लेन से तय होगी। दरअसल, आम आदमी पार्टी का कार्यालय जिस भूखंड पर बना था, उसे 2020 से पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट को आवंटित कर दिया गया था. इसी कारण 16 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा कि राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता होने के नाते आम आदमी पार्टी को कार्यालय के लिए 25 जुलाई तक जमीन आवंटित किया जाए। इसके साथ ही आप के पूराने दफ्तर को खाली करने की तीथि 11 अगस्त तक बढ़ा दी थी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दो प्रदेशों में है तो वहीं तीन लोकसभा सासंद भी है।

बुरे दिन से गुजर रही पार्टी

आम आदमी पार्टी के लिए पिछले कुछ महीने काफी बुरे रहे हैं। लोकसभा चुनाव में आप को मात्र तीन सीट पर जीत मिल पाई। इसके अलावा पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले कई महीनों से जेल में बंद है। साथ ही अन्य दो बड़े नेता भी पिछले एक साल से अधिक से जेल में बंद है। बांकि, बीते चुनाव में जो परिणाम आए, उसे देखकर अरविंद केजरीवाल सहित पूरे पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में पहले हरियाणा और फिर दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने है। जिसकी तैयारी में पार्टी लग चुकी है।

Leave a comment