धरती के वो जानवर जो अपने पार्टनर के लिए है वफादार, इनमें से एक तो मौत के बाद जीता है अकेले लाइफ

धरती के वो जानवर जो अपने पार्टनर के लिए है वफादार, इनमें से एक तो मौत के बाद जीता है अकेले लाइफ

Ajab-gajab: आज के समय में इंसान काफी धोखेबाज निकल जाते है कभी लड़की धोखा दे दी तो कभी लड़का लड़की को बीच रास्ते में छोड़ जाता है। अगर वफा की बात आती है तो 100 में से 10 लोग ऐसे होंगे जो अपने पार्टनर के लिए लॉयल होते है, लेकिन आज हम आपको इसानों की नहीं बल्कि उन जानवरों की बात करेंगे जो अपने पार्टनर के लिए काफी लॉयल है और इनमें से एक तो पार्टनर की मौत के बाद दूसरा पार्टनर नहीं ढूढता।

ये जानवर अपने पार्टनर के लिए है लॉयल

भेड़िए- सबसे नंबर पर आया है भेड़ियों। जिससे हर कोई डरता है। आक्रामक और बेहद तेज-तर्रार ये जानवर पल-भर में किसी को भी चीर-फाड़ कर रख सकते हैं। लेकिन वह अपने पार्टनर के लिए लॉयल होते हैं। अगर किसी कारण उनके पार्टनर की मौत हो जाती है तो वह अकेला ही रहता और मौत के बाद नयी पार्टनर नहीं ढूंढते।

ऊदबिलाव- देखने में छोटे ऊदबिलाव इंसानों को भी प्यार में वफा का पाठ पढ़ा जाते हैं। अपने पार्टनर या सच्चे प्यार से मिलने के बाद इनका ज्यादातर समय साथ बीतता है। अपने रिलेशन को ठीक रखने के लिए ये काफी कुछ करते हैं।

काले गिद्ध- गिद्धों से इंसान को हमेशा से डर लगा है। लेकिन ये गिद्ध अपने पार्टनर प्रति काफी वफादार होते हैं। अगर इन्हें लगता है कि इनके पार्टनर की तरफ किसी की नजर है, तो ये काफी आक्रामक हो जाते हैं।

ओक्टोपोड्स- आठ पैरों वाले ये जीव अपनी पूरी जिंदगी में एक ही पार्टनर के साथ रिलेशन बनाते हैं। ऐसा करने के कुछ समय बाद ही इनकी मौत भी हो जाती है।

फ्रेंच एंजेलफिश- दिखने में बेहद खूबसूरत ये मछलियां वैसे तो शांत रहती हैं। लेकिन जब इनके खाने वाले इलाके या इनके पार्टनर की तरफ कोई और बढ़ता है, तो ये काफी एग्रेसिव हो जाती हैं।

उल्लू- उल्लुओं की एक प्रजाति बार्न अपने पार्टनर्स से काफी प्यार करते हैं। नर उल्लू मादा उल्लू को आंखों से इशारा कर शिकार को दिखाता है। ये इनका प्यार जताने का अपना तरीका होता है।

चील- ये पक्षी पूरी सर्दियां अकेले ही उड़ान भरते हैं। लेकिन जब इनके प्रजनन का समय आता है, तो ये अपने प्यार के पास लौट जाते हैं। ये पूरी जिंदगी एक ही पार्टनर के साथ रहते हैं।

 हंस- हंसों को अपने पार्टनर के प्रति सबसे ज्यादा वफादार कहा जाता है। नर हंस मादा की घोंसला बनाने से लेकर अंडों को सेने और बच्चों का ख्याल रखने तक में मदद करते हैं।

लंगूर- अपने पार्टनर से ये जानवर काफी प्यार करते हैं। करीब 40 साल जीने वाले लंगूर एक ही पार्टनर के साथ पूरी जिंदगी गुजार देते हैं।

Leave a comment