सात साल की बच्ची के मर्डर से दहली दिल्ली, पुलिस ने जताया पिता पर हत्या का शक

Delhi Murder Case: दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में सात साल की बच्ची की हत्या का मामले से हड़कंप मचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में सात साल की बच्ची का गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है जिसकी जानकारी पुलिस ने सोमवार, 31 मार्च 2025 को दी। पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी शनिवार शाम तब मिली जह पेट्रोलिंग कर रही टीम को घर के बाहर भारी भीड़ दिखी। भीड़ देखने के बाद ही गश्ती दल का एक हेड कॉन्सेटबल घर में घुसा जहां उसे खून से लथपथ बच्ची बेसुध अवस्था में पड़ी मिली। गश्ती दल के हेड कॉन्सेटबल ने तुरंत इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ साथियों को दी और स्थानीय पुलिस थाने को इस संबंध में सूचित किया।
किसने की बच्ची की हत्या?
सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस की कई टीमें पहुंचीं और तत्काल जांच शुरू कर दी। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाया गया। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को सात साल की बेटी का पिता प्रेम सिंह और उसका साथी रंजीत घटना के समय इलाके से निकलते हुए दिखाई दिए। पुलिस को शक है कि इन दोनों ने ही लड़की की हत्या की है. फिलहाल दोनों की जांच की जा रही है।
पुलिस जांच में क्या मिला?
पुलिस को जांच करने पर शव के पास एक खून से सना हुआ चाकू मिला है। माना जा रहा है कि इसी चाकू से बच्ची के गले को रेता गया होगा। पुलिस ने चाकू को जब्त कर लिया है और अब आगे की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की का परिवार बीते एक साल से इसी घर में रह रहा है। बताया गया कि मृतक बच्ची के माता-पिता ने प्रेम विवाह किया था और बीते कई समय से दोनों के बीच काफी अनबन चल रही थी। अक्सर दोनों के बीच काफी झगड़ा भी रहा करता था. बेटी का पिता बिहार के पटना का निवासी बताया जा रहा है।
Leave a comment