7 Ring Smart Ring: पेमेंट के लिए नही होगी अब कार्ड की जरुरत, इस स्मार्ट रिंग के जरिए हो जाएगा आपका काम

7 Ring Smart Ring: पेमेंट के लिए नही होगी अब कार्ड की जरुरत, इस स्मार्ट रिंग के जरिए हो जाएगा आपका काम

7 Ring Smart Ring: आजकल टेक्नोलॉजी दिन ब दिन तेजी से बदल रही है जिसने हमारे जीवन जीने के तरीके  को काफी आरामदायक बना दिया है। जिस तरह से आपका फोन स्मार्ट हो रहा है उसी तरह है अब आपके हाथ में पहने जाने वाली अंगूठी भी स्मार्ट हो रही है यानि अब आपके मोबाइल फोन की तरह आपकी रिंग भी डिजिटल होने वाली है। जो आपके पेमेंट करने का तरीका तक बदल देगी। यानि अब हाथ में पहनी जाने वाली साधारण सी रिंग आपके पेमेंट करने  का तरीका बदल देगी। जी हां, हाल ही में 7रिंग नाम के एक ब्रैंड ने इंडिया की पहली कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वाली रिंग को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस रिंग का नाम 7 रिंग रखा है। आपको बता दें कि इस रिंग को सबसे पहले सितंबर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 के दौरान दिखाया गया था। इस रिंग को NPCI द्वारा तैयार किया गया है। इस स्मार्ट रिंग में आपको एनएफसी टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।

Android और IOS  दोनों को करेगी सपोर्ट

इस स्मार्ट रिंग को बनाने वाली कंपनी की माने तो ये अगूंठी सैमसंग पे और एपल पे की तरह टैप एंड पे की तरह सब में सर्पोट करेगी। साथ ही इससे आपको और आपके पैसे को लेकर किसी भी तरह का नुकसान नही होगा। कंपनी के दावे के अनुसार रिंग का इस्तेमाल पूरी तरह से सेफ और सिक्योर है। चलिए जानते है क्या है इस स्मार्ट रिंग की कीमत और इसमें आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे।

क्या है इस स्मार्ट रिंग के फिचर

इस रिंग को एक्टिवेट और प्रीपेड वॉलेट को सेटअप करने के लिए आपको एक ऐप की जरूरत होगी। आप केवाईसी वेरिफिकेशन के बाद इस ऐप के जरिए तकरीबन 10 हजार रुपये का मासिक लेनदेन कर पाएंगे। जिसको बढ़ाकर आप 2 लाख तक कर सकेंगे। ये रिंग स्टाइलिश होने के साथ-साथ स्क्रैच प्रूफ भी है। साथ ही ये रिंग आपको वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ जैसे भी फीचर प्रदान करेगा जो रिंग को जल्दी खराब होने से बचाएगा। इसके साथ ही ये रिंग आपको कई अलग-अलग साइजों में उपलब्ध होगी। अगर आपकी ये रिंग गलती से कही खो जाती है तो आप इसे ऐप के जरिए ब्लॉक भी कर सकेंगे।

Leave a comment