कहते हैं कि मोहब्बत छुपाए नहीं छुपती। एक्ट्रेस श्वेता बसु के साथ भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है। कई दिनों तक आनाकानी करने के बाद आखिरकार श्वेता ने यह स्वीकार कर लिया है कि वो भी प्यार में हैं। यह कोई और नहीं बल्कि फिल्ममेकर रोहित मित्तल हैं।
श्वेता बसु को पहचान मकड़ी में बतौर बाल कलाकार नजर आने के बाद मिली। इसके बाद श्वेता ने इकबाल में भी काम किया। श्वेता ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता। इसके बाद वो नदारद हो गईं। एक बार फिर श्वेता अपनी वापसी के लिए तैयार हैं।
एकता कपूर के टीवी शो 'चंद्र नंदिनी' से श्वेता वापसी कर रही हैं। साथ में नजर आएंगे रजत टोकस। शो की लॉन्चिंग पर श्वेता भी मौजूद थीं। वैसे आपको बता दें कि फिल्म जगत में तो यह चर्चा कई दिनों से है कि श्वेता और रोहित के बीच कुछ पक रहा है। इस पर अब मुहर लग गई है।
रिलेशनशिप के सवाल पर श्वेता ने कहा हां, यह सही है कि हम डेटिंग कर रहे हैं। करीब दो सालों से हम साथ हैं। शादी के बारे में हमने कुछ नहीं सोचा है। मगर हां हम खुश हैं। रोहित से मेरी मुलाकात फैंटम फिल्म्स में हुई। वहां यह सब शुरू हुआ।
Leave a comment