अनुराग कश्यप एक बार फिर थ्रीलर फिल्म रमन राघव 2.0 को लेकर आए है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म में नवाज सीरियल किलर की भूमिका में नजर आने वाले है। इस फिल्म के साथ अनुराग कश्यप और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की जोड़ी एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आने वाली है। क्रिमिनल के रोल में नवाजुद्दीन काफी प्रभावित करते आए है।
एक बात तो तय है बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हर बार ये साबित किया है कि वह किसी सुपरस्टार से कम नहीं. चाहें फिर फिल्म में हीरो का रोल हो या विलेन का वह हर रोल में अपने आपको ढाल ही लेते है। बता दें कि अनुराग कश्यप निर्देशित यह फिल्म 24 जून को रिलीज होगी। फिल्म में मसान से डेब्यू करने वाले एक्टर विक्की कौशल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो यह फिल्म 1960 के दशक में मुंबई में हत्याएं करने वाले सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है।
Leave a comment