सनी लियोनी ने की राम कपूर की तारीफ

सनी लियोनी ने की राम कपूर की तारीफ

राम कपूर जिन्होने अपनी करियर की शुआत बड़े अच्छे लगते है सिरियल से की थी वो अब बालीवुड़ में कदम रख चुके है और जिनके अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है और अब इस तारीफ करने वालो में शामिल हो गई है 

सनी लियोनी भी दरअसल इन दिनों अभिनेत्री सनी लियोन राम कपूर की प्रशंसा में मशगूल है। अपनी आगामी हास्य फिल्म कुछ कुछ लोचा है में राम कपूर के साथ काम कर रही सनी का कहना है कि उनके साथ काम कर बहुत मजा आया। सनी के मुताबिक, राम एक सच्चे हास्य कलाकार हैं।

सनी ने फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, हम प्रतिदिन सेट पर मौजमस्ती करते थे। राम बहुत मजाकिया हैं। वह एक सच्चे हास्य कलाकार है। उन्होंने कहा, वह सभी को हंसाते है और राम के साथ काम कर बहुत मजा आया। वह बहुत मजाकिया है। दो दिन पहले ही इस फिल्म का गाना आओ ना रिलीज हुआ है जिसमें सनी लियोनी और राम कपूर रोमांस करते दिख रहे हैं। गाने की वीडियो में सनी लाल रंग की साड़ी में ठीक उसी तरह लटके झटक दिखाती नजर आएंगी, जैसे फिल्म सागर के गाने जाने दो ना में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया लाल रंग की साड़ी में नजर आई थी।

आओ ना से पहले फिल्म कुछ कुछ लोचा है के दो गाने पानी वाला डांस और दारू पी के डांस पहले ही जारी हो चुके है। देवांग ढोलकिया द्वारा निर्देशित फिल्म में राम कपूर 45 वर्षीय शादीशुदा आदमी का किरदार निभा रहे है। बॉलिवुड स्टार शनाया (सनी लियोन) से मिलने के बाद उसकी जिंदगी में एक बदलाव आता है। यह फिल्म आठ मई को रिलीज होगी। फिल्म एवलिन सर्मा और नवदीप छाबड़ा भी नजर आएँगे।

 

Leave a comment