
मुंबई : सलमान इन दिनों कश्मीर में बजरगी भाईजान की शूटिग में व्यस्त है वही पर मौजूद है उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता इन दिनों कश्मी र में समय बिता रही है। वैसे अर्पिता अपने भाई के फैन्सत को यह बताती रहती है कि वे (सलमान) इस समय कहां है और किन चीजों में व्यलस्तस है।
इस बार अर्पिता ने ट्वीटर पर लिखा है कि वह अपने भाई सलमान के साथ इन दिनों कश्मीनर में खुशनुमा पल बिता रही है। साथ में उनके पति आयुष शर्मा भी मौजूद है। दरअसल बात यह है कि सलमान अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान की वहां शूटिंग शुरू कर दी है। कश्मीर की वादियों में सलमान शूटिंग कर रहे है तो वहीं उनकी बहन अर्पिता के पति आयुष भी वहां सलमान की कई तस्वीरें खींचकर शेयर कर रहे है। बता दें कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में उनके साथ करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी खास रोल में नजर आने वाले है और यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने की उम्मी द जताई जा रही है।
गौर हो कि अर्पिता और आयुष की शादी पिछले साल नवंबर महीने में भव्यक तरीके से हुई, जिसमें बॉलीवुड के तमाम नामचीनों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
Leave a comment