मेरे पति दी थी मुझे और बच्चोे को जान से मारने की धमकी:दीपशिखा

मेरे पति दी थी मुझे और बच्चोे को जान से मारने की धमकी:दीपशिखा

दीपशिखा नागपाल ने बात खुद कबूली है कि उनके पति ने उन्हे और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी जानकारी के मुताबिक सलमान खान के टीवी रिअलिटी शो में नजर आई एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने हाल ही में पुलिस के पास अपने पति केशव अरोरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने केशव के खिलाफ संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज कराया था ताकि वो उन्हें अपने घर में आने से रोक सके।

अब दीपशिखा ने एक इंटरव्यू में कहा है मैं पुलिस के पास गई थी क्योंकि मैं अपने परिवार की सुरक्षा चाहती थी। उन्होंने मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। सिर्फ मैं ही जानती हूं कि मैं किन हालातों से गुजर रही हूं। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती।

दरअसल दीपशिखा की केशव के साथ दूसरी शादी हुई है। इससे पहले उन्होंने जीत उपेंद्र से शादी रचाई थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं। पहली शादी में भी उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा था।

खबरी ने बताया पहली शादी में इस तरह के हालातों का सामना करने के बाद दूसरी शादी में इसी तरह की स्थिति से गुजरना बहुत अजीब है। केशव उन्हें ताने मारते रहते थे और झगड़ा करते थे, लेकिन दीपशिखा को लगता रहा कि सब ठीक हो जाएगा। शादी के बाद दीपशिखा ही ज्यादा काम करके कमाती रही है।

दीपशिखा ने फिलहाल केशव के खिलाफ एफआईआर नहीं की है लेकिन उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें जरूरत पड़ी तो वो एफआईआर भी दर्ज कराएंगी। दीपशिखा ने तीन साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 2012 में केशव के साथ शादी रचा ली थी लेकिन शादी के बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे।

 

Leave a comment