
मुंबई। शाहिद कपूर और सैफ अली खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है बताया जा रहा है कि यें दोनो सितारे अपनी आने वाली फिल्म एक साथ नजर आ सकते है जानकारी के मुताबिक अपनी आने वाली फिल्म में विशाल कपूर शाहिद और सैफ को लेने की तैयारी कर रहे है। विशाल शाहिद को कितना पसंद करते हैं ये बताने की जरूरत नहीं है। शाहिद ने अपने करियर की श्रेष्ठ फिल्में हैदर और कमीने विशाल के साथ ही की है।
दूसरी ओर सैफ ने भी विशाल की फिल्म ओंकारा में अनोखा किरदार निभाया था। बात हो रही है शाहिद कपूर और सैफ अली खान की। इन दोनों को साथ लाने की योजना निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बनाई है। फिल्म को विशाल कपूर निर्देशित करेंगे और संभव है कि विशाल के कारण ही दोनों साथ में फिल्म करने के लिए तैयार हो गए है।
यह कहानी है दो दोस्तों की जिनकी दोस्ती पर वक्त गुजरने के साथ दरार आ जाती है। विशाल कोशिश करेंगे कि सैफ और शाहिद अपने अतीत को भूलाकर नई शुरुआत करें। दोनों ने फिल्म के लिए हामी भर दी है और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इसके लिए तैयार है।

Leave a comment