मेरी शादी पर आधारित नहीं है 365 days : रामू

मेरी शादी पर आधारित नहीं है 365 days : रामू

निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि मई में लग रही उनकी ये फिल्म उनकी व उनकी पत्नी की असफल शादी की कहानी नहीं है। जानकारी के मुताबिक एक अदद सफल फिल्म का इंतजार कर रहे निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म 365 डेज़ का ऑडियो दो दिन पहले ही लॉन्च किया है। 

फिल्म तेलुगु में है। ये एक शादीशुदा जोड़े के बारे में है जिनके बीच बाद में तनाव हो जाता है और वे तलाक के लिए अर्जी लगाते हैं। ऐसी बातें हैं कि ये फिल्म रामू की खुद की शादीशुदा जिदंगी पर आधारित है। उनका भी अपनी पत्नी रत्ना से तलाक हो गया था। लेकिन अब रामू ने कहा है कि ऐसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी आज के ज्यादातर युवा जोड़ों की है, उनकी शादी की नही। रामू ने कहा है, मेरी शादी फेल थी। लेकिन मेरी शानदार पत्नी की वजह से नहीं। बल्कि इसलिए क्योंकि उसे एक बुरा पति मिला। उन्होंने कहा कि थोड़े दिनों में शादी की संस्था लुप्त हो जाएगी।

 

Leave a comment