द एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन हुई रिलीज

द एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन हुई रिलीज

निर्देशक जॉस व्हीडन की सुपरहीरो फिल्म द एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म 2012 में आई सुपरहिट फिल्म द एवेंजर्स की सीक्वल है। फिल्म 2डी और 3डी में रिलीज हुई है। फिल्म में सुपरहीरोज के दमदार एक्शन, बेहतरीन डायलॉग्स देखने को मिलते हैं।

आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), कैप्टन अमेरीका (क्रिस इवेंस), हल्क (मार्क रफेल्लो), ब्लैक विडो (स्कारलेट जोहेंसन), थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ) और हॉकआइ (जेरेमी रेनर) की टीम एवेंजर्स का मकसद दुनिया से बुराई का खात्मा करना है। टोनी स्टार्क और ब्रूस बैनर द्वारा बनाया हुआ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस अल्ट्रॉन्स का विनाश करना, इन एवेंजर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

सभी सुपरहीरोज एकजुट होकर अपने अपने पॉवर का यूज कर अल्ट्रॉन्स को खत्म करते हैं। वह सबसे पहले एवेंजर्स पर हमला कर देता है और सेप्टर लेकर भाग जाता है। अल्ट्रॉन सोकोविया स्थित स्ट्रकर के ठिकाने पर उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल अपने अल्प विकसित शरीर को अपग्रेड करने और रोबोट ड्रोन की सेना बनाने में करता है। और फिर शुरू होती है एवेंजर्स और अल्ट्रॉन की जंग। ऐसी फिल्मों में कहानी या कंटेंट से ज्यादा अहम यह होता है कि पूरे घटनाक्रम को पेश किस तरह किया गया है। निस्संदेह ऐसी फिल्मों में टेक्नोलॉजी की बहुत बड़ी भूमिका होती है।

ये फिल्म इस कसौटी पर पूरी तरह खरी उतरती है। पहले ही दृश्य से रोमांच का जो सफर शुरू होता है, वह फिल्म खत्म होने पर ही थमता है। यह 3डी फिल्म हर तरीके से भव्य लगती है। विजुअल इफेक्ट्स कमाल के हैं। साउंड इफेक्ट्स भी शानदार हैं। एक्शन दृश्य चलते हैं तो ऐसा लगता है, जैसे उड़ते हुए घर, गाड़ियां, पात्रों के अस्त्र-शस्त्र अपनी ओर आ रहे हैं, लिहाजा बचने के लिए गर्दन अनायास ही दायें-बायें होने लगती है।

ये दृश्य इतने फास्ट हैं कि ये तो पता चलता है कि लड़ाई हो रही है, लेकिन ये पता नहीं चलता कौन क्या कर रहा है। फिल्म की कास्ट भी इसकी बहुत बड़ी खासियत है। हर कलाकार अपने किरदार में ऐसे फिट नजर आता है, जैसे वो खास तौर से उसी के लिए गढ़ा गया हो। अल्ट्रॉन को आवाज दी है जेम्स स्पेडर ने और वे अपनी आवाज से एक अलग ही तरह का प्रभाव पैदा करते हैं। इस फिल्म को देखना एक रोमांचक अनुभव से रूबरू होना है। अगर आप भी इस रोमांच का अनुभव करना चाहते है तो इसके लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा।

 

Leave a comment