सलमान पर लगा कोर्ट को गुमराह करने का आरोप

सलमान पर लगा कोर्ट को गुमराह करने का आरोप

सलमान की 29 अप्रैल को कोर्ट में पेश होगे और उन्हे कोर्ट के द्वारा फटकार भी लगाई जा सकती है दरअसल काले हिरण के शिकार के सिलसिले में दर्ज केस में सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सलमान के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने पेशी से राहत पाने के लिए कोर्ट में बताया कि तबीयत खराब है। जबकि उस दौरान फिल्म में काम कर रहे थे।

सलमान पर 1,2 अक्टूबर 1998 की दरम्यानी रात जोधपुर के पास कांकनी गांव में काले हिरण के शिकार का आरोप है। उस समय सलमान अवैध तरीके से हथियार का इस्तेमाल कर रहे थे।

अखबार में छपा सलमान का फोटो दिखाया कोर्ट को, बताया शूटिंग कर रहे है। वन अधिकारी ललित बोड़ा ने शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में एक अखबार की प्रति दिखाई। बताया कि सलमान कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। जबकि उन्होंने बीमारी का हवाला देकर हाजिरी माफी मांगी थी। इस पर वकील ने कहा कि ऐसा आवेदन पेश करना झूठा साक्ष्य देने की श्रेणी में आता है। कोर्ट ने सलमान से 29 अप्रैल को जवाब पेश करने को कहा है।


Leave a comment